नया साल आने वाला है और साल 2023 के पहले ही महीने में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म पठान' का टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं, 'पठान' के टीजर (Pathaan teaser) में शाहरुख का धमाकेदार स्पाई अवतार, दीपिका का एक्शन और विलेन के रोल में जॉन अब्राहम को देखकर जनता की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है। अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनके हिसाब से 'पठान' के राइट्स (Pathaan OTT Rights) पाने की रेस में अमेजन प्राइम ने बाजी मार ली है। माना जा रहा है कि अमेजन प्राइम ने करोड़ों रुपये में पठान का ओटीटी राइट्स (OTT Rights) खरीद लिया है।
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, OTT, John Abraham, Pathaan Release date, pathaan ott rights, pathaan ott release date, shah rukh khan pathaan, pathaan ott platform, pathaan amazon prime video, पठान, शारुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, ओटीटी, पठान रिलीज डेट, पठान ओटीटी रिलीज डेट, पठान ओटीटी प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम वीडियो, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Pathaan #AmazonPrime #ShahRukhKhan